मयूर टूर एंड ट्रेवल्स रतलाम की स्थापना ओमप्रकाश दाधीच ने आज से 25 वर्ष पूर्व स्थापित किया था जो की आज ट्रेवल्स एंड टूर की दुनिया में चर्चित और विश्वसनीय नाम हो गया है ।
अधिकत्तर लोग इन्हे ओम भैया के नाम से भी जानते है ।
ओमभईया द्वारा जब ये शुरू किया था तब सिर्फ चारधाम यात्रा बद्रीनाथ केदारनाथ, रामेश्वरम, गंगासागर, जगन्नाथ पुरी ,द्वारका, नेपाल नर्मदा परिक्रमा की यात्रा कराई जाती थी परन्तु अभी सभी धर्म जाती की यात्राए कराई जाती है जैसे की जैन में शिखरजी,गोमटेशवर, पालीताना , गिरनार बुंदेलखंड ,आदि वागड, बांसवाड़ा, बागीदोरा, सागवाडा, परतापुर, डुगरपुर ,केसरियाजी, उदयपुर , रतलाम, धार, मे ओमभईया का नाम यात्रा करने के लिए पहले स्थान पर लिया जाता है,!
आज मयूर टूर एंड ट्रेवल को ओम भाई के पुत्र श्री मयूर दाधीच भी इसी कार्य में जुट गए और इस ट्रेवल कार्य को आगे बड़ा रहे है जो की उनके लिए एक गर्व की बात है ।
ओम भैया टूर एंड ट्रेवल के क्षेत्र में जाना माना नाम है और लोग हमारे कार्य की सराहना भी करते है | वर्तमान में मयूर टूर & ट्रैवलस द्वारा आराम दायक 2x2 बस भी यात्रीयो की सेवा के लिए उपलब्ध कराई है जिसमें TV -- माइक आदि सुविधाएं बस में उपलब्ध है जो स्वादिष्ट भोजन आरामदायक बस अनुभवी नम्र स्टाफ सुविधा के साथ उपलब्ध हैं जो बारात शादी पार्टी के लिए भी उपलब्ध हैं रतलाम में रेलवे का बड़ा जंक्शन है यहां पर बस कीआवश्यकता रहती है रतलाम के आसपास में जेवियल -सातमंदीर, मोहनखेड़ा, नागेश्वर ,ओंकारेश्वर, सिद्धवरकूट ,बावन गजा, पुनासा डैम, पुष्पगिरी, इंदौर महेश्वर ,बांसवाड़ा, त्रिपुरा सुंदरी, उज्जैन, मांडव, सैलाना कैक्टस गार्डन आदि स्थान विश्व विख्यात है